भोपाल में तेज रफ्तार कार पलटी, चालक की मौत, तीन गंभीर घायल

भोपाल लौटते वक्त शमशाबाद-बैरसिया रोड पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में चालक अनीस खान की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए। अनीस की पत्नी गर्भवती हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Updated: May 05, 2025, 03:40 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| शमशाबाद-बैरसिया रोड पर महानीम चौराहा के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चला रहे अनीस खान (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। अनीस की पत्नी पांच महीने की गर्भवती हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अनीस खान मूल रूप से मंडीबामोरा, जिला विदिशा के निवासी थे और पिछले बीस वर्षों से भोपाल के काजी कैंप इलाके में रहकर कबाड़ का काम कर रहे थे। वे रविवार को सिरोंज में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे और रात करीब एक बजे भोपाल लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो भड़के मंत्री, बुला ली फूड सेफ्टी टीम, कांग्रेस ने साधा निशाना

कार में उनके साथ सवार साजिद, बहू और बबलू भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान अनीस की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।