इंदौर : corona में नकली शराब का धंधा पांच गिरफ्तार

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खजराना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वालों को दबोचा है। पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश में हैं ।

Publish: Jun 12, 2020, 07:00 AM IST

कोरोना काल में Lockdown के बीच अवैध रूप से बेचने के लिए बनाई जा रही शराब का कारखाना पकड़ा गया है। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खजराना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वालों को दबोचा है। पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश में हैं जबकि पांच आरोपी पकड़े गए हैं।

गौरतलब है कि पुलिस को खजराना क्षेत्र में नकली शराब का कारखाना संचालित करने की सूचना मिल रही थी। गुरुवार दोपहर क्राइम ब्रांच टीम ने एएसपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में कारखाने में छापा मार दिया। मौके पर पुलिस ने पांच लोगों को अपनी हिरासत में लिया है। कारखाना खजराना के साईं शारदा पैलेस कॉलोनी के मकान नंबर 110 में संचालित किया जा रहा था।

3 हज़ार शराब की बोतलें ज़ब्त

इंदौर पुलिस ने ठिकाने से बोरियों में भरे तकरीबन 6 लाख देशी शराब के बोतल के ढ़क्कन के साथ साथ लगभग तीन हज़ार शराब की बोतलें भी ज़ब्त की हैं। इसके अलावा ही लाखों की संख्या में शराब की बोतलों के स्टिकर और ढ़क्कन पर लगाए जाने वाले हॉलमार्क भी ज़ब्त किए हैं।

खजराना पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में

छापेमारी की टीम को लीड करने वाले एएसपी राजेश दंडोतिया से जब इस मामले पर हमारी बात हुई तब उन्होंने बताया कि कारखाने का संचालक और नकली शराब बनाने और बेचने का मुख्य आरोपी अभी फरार है। दंडोतिया ने बताया कि मुख्य आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। एएसपी दंडोतिया ने मुख्य आरोपी के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया। एएसपी ने कहा है कि अभी मामले की और छानबीन चल रही है। वहीं खजराना थाना क्षेत्र में शारबा कारखाने के काफी दिनों से संचालित होने में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी अभी सवालों के घेरे में है कि शिकायत मिलने के बाद भी उसने कार्रवाई नहीं की।