बस्‍ती में घूमते रहे कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर में सामने आई बड़ी लापरवाही, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं किया गया क्‍वारेंटाइन

Publish: May 11, 2020, 12:56 AM IST

Photo courtesy : naidunia
Photo courtesy : naidunia

119 कोरोना पॉजिटिव वाले रेड जोन जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना सर्वोदय नगर रानीताल की है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे एनआईआरटीएच द्वारा जारी रिपोर्ट में सर्वोदय नगर निवासी दिक्पाल कोरी और पी जैकब कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट जारी होने के बाद रात भर दोनों मरीज़ अपने घर पर रहे और सुबह बस्ती में घूमने के लिए निकल पड़े। मरीजों को बस्ती में तफरी करता देख लोगों ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सूचना दी।

Click  जबलपुर में 3 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत

लोगों से मिली सूचना के बाद आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सर्वोदय नगर भेजा गया, जहां से दोनों संक्रमित युवकों को सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। वहीं इस लापरवाही पर पर्दा डालते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड-19 की गाइड लाइन का हवाला दिया, कि रिपोर्ट जारी होने के बाद कोरोना मरीज को 12 घंटे के भीतर अस्पताल में भर्ती करने का प्रावधान है। रिपोर्ट रात में जारी होने के कारण दोनों को घर पर ही रखा गया था। मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि अगर मरीजों को अस्पताल भेजने में विलंब किया गया तो इसकी जांच कराई जाएगी।

वायरोलॉजी लैब में कोरोना जांच शुरू

45 दिन बाद जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में कोरोना की सैंपल जांच शुरू हो गई है। लैब में रोजाना 24 घंटे में 90 सैंपल की जांच की जा सकेगी। लैब में एक बार में कोरोना के 45 सैंपल की जांच होगी। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लैब को सैनिटाइज कर संक्रमण रहित किया जाएगा। जिसके बाद फिर से 45 और सैंपल की जांच की जा सकेगी।