Kamal Nath: स्वच्छ सम्मान राशि सफाई कर्मियों को बांटे सरकार

Swachh Survekshan 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने की ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के नतीजों की घोषणा, एमपी के चार शहर टॉप 20 में

Updated: Aug 21, 2020, 07:33 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्राप्त हुए पुरस्कार इन शहरों के सफाई कर्मियों को समर्पित किए जाएँ। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से माँग की है कि करते हुए इन शहरों के सफाई कर्मियों को सम्मान स्वरुप प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जाए। इन पुरस्कारों के असली हक़दार वे ही है, जिन्होंने अपनी रात दिन की मेहनत से इन शहरों को मूर्त  रूप प्रदान किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मैंने अपनी सरकार में पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण- 2019 में पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के शीर्ष शहरों के सभी सफ़ाई कर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की थी। वर्तमान सरकार को भी यह निर्णय लेना चाहिये।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में इंदौर देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़ते हुए लगातार चौथी बार देश का स्वच्छतम शहर बना है। भोपाल टॉप-10 में शामिल होने के साथ ही बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल के रूप में चयनित हुआ है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक नगरीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। विभिन्न श्रेणी में मध्यप्रदेश को कुल 10 पुरस्कार मिले।