सीधी में लेडी कॉन्स्टेबल की बेहरमी से हत्या, खाना नहीं बनाने पर पति ने बेसबॉल बैट पीट-पीटकर मार डाला

घटना सोमवार रात 11 बजे पुलिस लाइन हेडक्वार्टर की है। दोनों का पिछले कुछ समय से आपसी कलह चल रही थी। मृतक सबिता कमर्जी थाने में पदस्थ थी और अपने पति संग पुलिस लाइन में रहती थी।

Publish: Sep 16, 2025, 04:35 PM IST

Photo Courtesy: ETV Bharat
Photo Courtesy: ETV Bharat

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी से एक रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लेडी हेड कांस्टेबल की बेहरमी से हत्या कर दी गई। हत्यारा महिला का पति ही निकला। बताया जा रहा है की आरोपी पति ने पसंदीदा खाना नहीं बनाने पर अपनी पत्नी को बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर मार डाला

घटना सोमवार रात 11 बजे पुलिस लाइन हेडक्वार्टर की है। पुलिस के मुताबिक, सबिता साकेत (38) और उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) की पिछले कुछ समय से आपसी कलह चल रही थी। सोमवार रात को दोनों का काफी देत तक काहसुनी हुई। इसी बीच वीरेंद्र साकेत ने सबिता पर हमला किया। इसमें सबिता को कई गंभीर चोटें आई हैं। सबिता कमर्जी थाने में पदस्थ थी औऱ अपने पति संग पुलिस लाइन में रहती थी। 

यह भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहा चूहों का आतंक, इंदौर के बाद जबलपुर के अस्पताल में 2 मरीजों को कुतरा

दोनों का एक (24) साल का बेटा और (20) साल की बेटी है। बेटी रानी साकेत ने कहा कि भाई भोपाल में रहकर पढ़ रहा है। कल रात साढ़े 10 बजे, मैं मां से फोन पर बातचीत कर रही थी। मम्मी बोलीं कि मैंने दलिया और दाल बनाई है। तुम्हारें पापा नहीं खा रहे हैं और मुझसे दूसरा खाना बनाने के लिए बोल रहे है। इसके बाद दोनों के झगड़े होने की आवाज़ आने लगी। मैं नानी-मामा के घर गई हुई थी। मां का फोन कटते ही मैं तुरंत मामा के साथ घर पहुंची जहां मम्मी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 

डीआईजी हेमंत चौहान ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है। पुलिस विभाग के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। प्रशासन ने तत्काल 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी है। मृतक सबिता को पूरे सम्मान के साथ विदा किया जाएगा। वहीं आरोपी पति को पकड़ने के लिए एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है।