ग्वालियर में जिला पंचायत सदस्य के पति पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों ने भिंड की जिला पंचायत की सदस्य के पति पर तीन गोलियां चला दी। दो गोली गजराज सिंह के पीठ में जा लगी, जिससे वो घायल हो गए। वहीं गोली मारने के बाद बदमाश उनकी गाड़ी भी लेकर फरार हो गए।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है। यहां एक जिला पंचायत सदस्य के पति पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने जिला पंचायत की सदस्य के पति पर तीन गोलियां चला दी। दो गोली गजराज सिंह के पीठ में जा लगी, जिससे वो घायल हो गए। वहीं गोली मारने के बाद बदमाश उनकी गाड़ी भी लेकर फरार हो गए।
दरअसल, शहर के महाराजपुरा आदित्यपुरम के रहने वाले गजराज सिंह जाटव की पत्नी संजू जाटव जिला पंचायत सदस्य और पूर्व में जनपद अध्यक्ष रह चुकी है। गजराज जाटव ने बताया कि वहां शुक्रवार की देर रात मुरार क्षेत्र में थे और सुपावली जा रहे थे। तभी उनके परिचित युवक बंशराज धनोलिया अपने तीन साथियों के साथ मिला और ग्राम रतवाई जाने की बात बोलकर उन्हें वहां तक छोड़ने के लिए कहा, जिसके बाद गजराज उनको छोड़ने के लिए राजी हो गए और अपनी गाड़ी में बैठा लिए।
पीड़ित के मुताबिक जब बदमाश बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई रोड पर पहुंचे वैसे ही गाड़ी में बैठे साथियों ने बंदूक को कॉक किया। वहीं गजराज सिंह को इसकी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी की ब्रेक लगाकर गेट से कूद गए। इस दौरान गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उनपर तीन गोलियां चला दी, जिसमें से दो गोली गजराज सिंह के पीठ में जा लगी, जिससे वो घायल हो गए। हालांकि बदमाश उन्हें घायल देखकर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायल गजराज को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निजी अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंची। इसके अलावा पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे लग गई। पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश उनके हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने घायल गजराज की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।