दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 5 घायल
दमोह में महादेव घाट के पास तेज रफ्तार बोलेरो खाई में गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सभी सदस्य दर्शन कर लौट रहे थे। इस हादसे में मृतक लोगों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री ने राहत राशि की घोषणा की है।

दमोह| ज़िले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनवार चौकी के पास महादेव पुल घाट पर एक बोलेरो कार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई, जिनमें 5 सगी बहनें, एक भतीजी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। यह परिवार जबलपुर के भीटा फुलर गांव का में रहने वाला था और बांदकपुर व जागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहा था।
घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। जब बोलेरो में कुल 15 लोग सफर कर रहे थे। इनमें से 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 2 बच्चों ने दमोह ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 5 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
यह भी पढे़ं: नीमच में भीषण सड़क हादसा, कार-कंटेनर की टक्कर से चार युवकों की मौत, तीन घायल
हादसे में जान गंवाने वालों में वैजयंती बाई, लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई, रचना, 10 वर्षीय तमन्ना और 8 वर्षीय शिब्बू शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो एक शादी समारोह से दर्शन के लिए गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर बना पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बना है। पुल की ओर बढ़ते ही वाहन की गति ज़्यादा होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी के अनुसार जिस स्थान पर बोलेरो गिरी, वहां तीखा मोड़ है और संभवतः सड़क की बनावट में भी तकनीकी खामी हो सकती है। वाहन के टायरों के निशान सड़क पर मिले हैं, जिससे तेज गति की पुष्टि होती है। जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुखद ज़ाहिर कर गहरी संवेदना प्रकट की है और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा निधि से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।