पत्रकारिता में योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
सम्मान के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वरिष्ठ सम्पादक और साहित्यकार महेश श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश की अमूल्य निधि बताया।

इंदौर। राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव को हिंदी पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। महेश श्रीवास्तव ने लगभग 65 वर्ष के अपने पत्रकारीय जीवन में रिपोर्टर से लेकर समूह सम्पादक की भूमिका का निर्वहन किया और अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश शासन के आधिकारिक गान “सुख का दाता सबका साथी” भी लिखा है जिसमें मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक महिमा को दर्शाया गया है। यह गान मध्य प्रदेश की एकता और गौरव को बढाता है।
स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश ने अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अवसर पर श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की थी। सम्मान के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वरिष्ठ सम्पादक और साहित्यकार महेश श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश की अमूल्य निधि बताया। उन्होंने कहा कि बरसों-बरस तक श्रीवास्तव के लिखे आलेख और सम्पादकीय आज भी उनके स्मृति पटल पर अंकित है।
इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं संभागीय संयोजक, भोपाल संजीव श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीवास्तव का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।