मध्य प्रदेश में 2 मई तक बारिश और लू का अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मध्य प्रदेश में 2 मई तक बारिश और लू का अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वी और दक्षिणी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर, मुरैना जैसे इलाकों में लू का असर रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

भोपाल| मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 मई तक बारिश और लू का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में खासकर नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। मंगलवार को शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ के सक्रिय रहने से कई जिलों में बारिश हो रही है और यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रह सकता है। गरज-चमक के साथ तेज आंधी भी चलने की संभावना है, वहीं 1 और 2 मई को एक नया सिस्टम सक्रिय होगा जिससे फिर बारिश हो सकती है।
29 अप्रैल को शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना है, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहरों में गर्मी तेज रहेगी। 30 अप्रैल को रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली समेत पूर्वी जिलों में बारिश का अनुमान है और बाकी हिस्सों में गर्मी बनी रहेगी। 1 मई को मुरैना और श्योपुर में लू चल सकती है, जबकि रात में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। 2 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में लू का असर रहेगा, वहीं जबलपुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें: भोपाल: नशे में धुत युवक चढ़ा 80 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान
इस बीच प्रदेश में गर्मी का असर भी कम नहीं हुआ है। सोमवार को ग्वालियर में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया और भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व उज्जैन सहित 17 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। धार में 42.9, नरसिंहपुर में 42.2, खंडवा में 42.1, खरगोन और गुना में 42 डिग्री, जबकि भोपाल में 41.2, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 41.8 और जबलपुर में 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।