जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा, कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग ने दी धमकी

लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर के नाम से एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे जान से मार दिया जाएगा।

Updated: Aug 08, 2025, 04:45 PM IST

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फिर फायरिंग की खबर आई सामने है। एक सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने एक पोस्ट डालकर यह फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। मुम्बई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों इस खबर को वेरीफाई कर रही है। फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस गैंग ने कपिल शर्मा को फिर से धमकाया भी है।

लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर के नाम से एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे जान से मार दिया जाएगा। मुंबई का माहौल खराब कर देंगे। ऑडियो में कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग का कारण बताते हुए कहा गया है कि उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के पहले एपिसोड में सलमान खान को बुलाया था, जिसके चलते यह हमला किया गया। 

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग को लेकर सामने आए 55 सेकेंड के ऑडियो में कहा जा रहा है, 'मैं हैरी बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं। कपिल शर्मा पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है, क्योंकि उसने अपने नेटफ्लिक्स के शो के उद्घाटन पर सलमान खान को बुलाया था। अब हम किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को वॉर्निंग नहीं देंगे, बल्कि सीधी गोलियां उनकी छाती पर चलेंगी। मुंबई में ये वॉर्निंग सभी छोटे-मोटे कलाकारों और प्रोड्यूसर्स के लिए है।'

ऑडियो में आगे कहा जा रहा है कि हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने अपनी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अगर किसी ने भी सलमान खान के साथ काम किया, चाहे वो छोटा-मोटा कलाकार हो या डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, उसे मार देंगे। उसे मारने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े, हम जाएंगे। अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया, तो वो खुद की मौत का जिम्मेदार होगा।

बता दें कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित कपिल के कैप्स कैफे पर 10 जुलाई को फायरिंग की गई थी। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। इसके बाद 7 अगस्त को कपिल के कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई। कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और शीशा टूटा मिला। घटना के वक्त कैफे बंद था। इसका एक वीडियो भी सामने आया। इसमें एक हमलावर कार में बैठकर फायरिंग का वीडियो बना रहा था।