Corruption & coronavirus : मंत्री राजपूत के क्षेत्र में बिका आपदा राहत का गेहूं

हमसमवेत की खबर की तस्‍दीक करते हुए जीतू पटवारी ने की जांच की मांग

Publish: May 20, 2020, 04:10 AM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में कहा कि खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में उत्तर प्रदेश का गेहूं बेचा जा रहा है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश का राशन बेचने आए पांच ट्रकों को सरकारी खरीदी केंद्र पर गेहूं तोलते हुए पकड़ा है और प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

Click  एमपी की मंडी में यूपी आपदा राहत का गेहूं

गौरतलब है कि हम समवेत ने ही सबसे पहले यह मामला उठाया था। इसी खबर की तस्‍दीक करते हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी जांच की मांग कर रहे हैं। हम समवेत ने अपनी खबर में बताया था कि यूपी में आपदा राहत का गेहूं मध्य प्रदेश की मंडियों में खुलेआम बेचा जा रहा है। यह मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है। जहां की मंडियों में उत्तर प्रदेश में कोरोना आपदा वितरण के लिए बंटने वाला गेहूं बेचने के लिए आया लाया गया था। स्थानीय प्रशासन ने इस सिलसिले में 5 ट्रकों को जब्त किया है और एक एफआईआर लिखने की प्रकिया भी चल रही है। आशंका है कि ये गेहूं यूपी के ललितपुर इलाके से यहां लाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि यह सिलसिला स्थानीय मंडियों में पिछले कई दिनों से चल रहा था।

असल में, मध्य प्रदेश का सागर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे ललितपुर से सटा हुआ है। और यहां पर जो ट्रकें पकड़ी गई हैं, उसमें भी ललितपुर का स्टिकर लगा है। सागर जिले की सीहोरा कृषि मंडी में खरीदी केंद्रों में शनिवार को पांच आयशर ट्रक गेहूं बिकने जा रहा था। जिसमें से दो ट्रक गेहूं खाली होकर ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा चुका था और बिकने के लिए इसे मंडी प्रांगण में लाया गया था।