Lockdown : बुआ की याद में घर से पैदल निकल पड़ा बच्चा
Corona in MP : बुआ से मिलने गुना जाने के लिए घर से निकले 13 साल के सूरज को भोपाल पुलिस ने घर पहुंचाया

लॉकडाउन की वजह से कई महीनों से अपनी बुआ से नहीं मिल पाया 13 वर्ष का सूरज स्कूल यूनिफॉर्म पहन बैग लेकर अपनी बुआ से मिलने गुना के लिए निकल पड़ा। रात में करीब डेढ़ बजे वह स्कूल बैग लेकर पैदल सुनसान रास्ते पर चला जा रहा था तब निशातपुरा पुलिस ने उसे रोक घर पहुंचाया।
‘भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके में एसआई नेगी और आरक्षक राहुल सिकरवार ने ड्यूटी क दौरान बच्चे को सड़क पर अकेला घूमता देखा। वह रात के अंधेरे में सुनसान रास्ते पर स्कूल ड्रेस पहने कंधे पर स्कूल बैग लिए पैदल चला जा रहा था। उन्होंने उसे रोका। उसके बाद उससे प्यार से बात करते हुए उसके इतनी रात में घूमने का कारण पूछा। पुलिसकर्मियों के पूछने पर सूरज ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बुआ से नहीं मिल पा रहा हूं। उनकी बहुत याद आ रही है। मैं उनसे मिलने गुना जा रहा हूं।
पुलिस ने बच्चे को पहुंचाया घर
पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्हे पहले लगा कि बच्चा घर से किसी कारणवश भागकर आया होगा। लेकिन थोड़ी देर बात करने के बाद बच्चे ने अपने बारे में जानकारी दी। उसने अपना नाम सूरज बताया और कहा- ‘मैं लाल-पीले क्वार्टर में मां के साथ रहता हूं। लॉकडाउन होने के कारण बुआ से नहीं मिल पा रहा हूं। बच्चे से काफी देर बात करने के बाद पुलिस को उसके परिजनों का नंबर पता चला, तब कहीं जाकर पुलिस ने घरवालों से संपर्क किया और बच्चे की जानकारी दी।
मां ने किया पुलिस को कहा- शुक्रिया
वहीं दूसरी तरफ बच्चे के लापता होने से उसकी मां परेशान थी। सभी परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा का कहना है कि रात को घर पर सूरज के नहीं होने पर उनकी मां ने डायल-100 को फोन किया था। उसके बाद इलाके में डायल-100 और चार्ली उनकी खोज में जुट गई थी। बाद में पुलिस टीम ने सूरज को उनके परिजनों को सौंप दिया। और समझाइश दी की वो अब घर से बिना बताए कभी कहीं ना जाए। बच्चे को घर वापस आया देख मां की आंखें छलक गईं।