Kamal patel: किसान कर्जमाफी नहीं हुई, माफी मांगें कमलनाथ और राहुल गांधी
Kisan Karj Mafi: विधानसभा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कांग्रेस सरकार में किसान कर्ज माफ हुए, बीजेपी घिरी तो कहा कमलनाथ और राहुल गांधी ने झूठ बोला

भोपाल। बीजेपी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाती है कि कमलनाथ सरकार में किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ। इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने बार बार कर्ज माफी के सबूत दिए। कमलनाथ ने पैन ड्राइव दिखा कर कहा था कि उनके पास किसानों का डेटा है, जिनका कर्ज माफ हुआ है। बीजेपी ने इसे भी झूठ बताया था। लेकिन 21 सितंबर को विधानसभा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने लिखित में जवाब दिया कि कांग्रेस सरकार में 26 लाख 97 हजार किसानों के कर्ज माफ हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई और बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया।
किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर शिवराज सरकार घिरी तो मंत्री कमल पटेल ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए कहा कि कमलनाथ और राहुल गांधी किसानों के मामले में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगेंगे तो पटेल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।