भोपाल में टैक्सी चालक ने बीच सड़क पर आग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के कजलीखेड़ा में एक प्राइवेट कॉलेज के पास सुबह 5:30 बजे एक टैक्सी चालक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली।

Updated: Feb 22, 2025, 06:39 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| शहर के कजलीखेड़ा में एक प्राइवेट कॉलेज के पास आज सुबह 5:30 बजे एक टैक्सी चालक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मधुर जाटव के रूप में हुई, जो कोलार क्षेत्र में रहता था और एक प्राइवेट ट्रैवल्स की कार चलाता था।

जानकारी के अनुसार मधुर दो दिन पहले जबलपुर गया था और शुक्रवार रात नौ बजे उसने अपने पिता से फोन पर बात की थी, जिसमें उसने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया, और इस कदम को उठा लिया। इस घटना के बाद सुबह 5:30 बजे पुलिस ने ट्रैवल्स मालिक को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवार को इसकी सूचना मिली।

यह भी पढे़ं: भोपाल के नवनिर्मित फ्लाईओवर पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, ब्रिज का गलत डिजाइन बना वजह

परिजनों ने बताया कि मधुर की शादी आठ महीने पहले हुई थी और उसकी पत्नी से कोई विवाद नहीं था। रिश्तेदारों का मानना है कि सफर के दौरान उसके साथ कुछ गलत हुआ, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और खुदकुशी के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।