सारंगपुर में सरपंच पति का शव सड़क किनारे मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सारंगपुर के ग्राम कुंपा में सरपंच सपना पाल के पति प्रीतम पाल का शव सड़क किनारे मिला। उनके सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Publish: Apr 26, 2025, 06:20 PM IST

सारंगपुर| राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील के ग्राम कुंपा की सरपंच सपना पाल के पति प्रीतम पाल का शव शनिवार सुबह बारोल रोड पर सड़क किनारे मिला। प्रीतम शुक्रवार रात खेत जाने के लिए निकले थे और शनिवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों को उनका शव सड़क पर मिला। लीमाचौहान पुलिस ने शव को सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद सुबह 10 बजे शव परिजनों को सौंपा गया।

इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने लीमाचौहान थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया, जो पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।

यह भी पढे़ं: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

इस घटना पर मृतक की पत्नी सपना पाल ने पुरानी रंजिश और सरपंची के चलते हत्या की आशंका जताई है। प्रीतम पाल की दो पत्नियां थीं, पहली पत्नी सपना पाल ग्राम कुंपा की वर्तमान सरपंच हैं और उनके तीन बेटियां हैं।

सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. मनीष चौहान के अनुसार, प्रीतम के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं और अधिक खून बहने से उनकी मौत हुई है। वहीं थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि उन्हें पहले दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस को प्रीतम की बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली है, जिसे थाने में रखा गया है और उसकी तस्वीरें मौजूद हैं।

इस मामले में एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।