भोपाल की सर्द सुबह जब विजि़बिलिटी हुई 50 मीटर से कम
रविवार सुबह भोपाल ने आँखें खोलीं तो कोहरे से ढके शहर ने सबको हैरान कर दिया, रात के तापमान में भी आयी भारी गिरावट
1. भोपाल की सर्द सुबह जब विजि़बिलिटी हुई 50 मीटर से कम
रविवार की सुबह जब लोगो ने आंखें खोली तो भोपाल का चेहरा सर्द कोहरे से ढ़ंका मिला। कोहरा इतना घना था कि पचास मीटर दूर भी देखना मुमकिन न था। और ओस की बूंदें पानी की तरह टपक रही थीं.. रात में तापमान आठ डिग्री के करीब रहा।