GIS के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा मुश्किल, NSUI ने छात्रों के लिए की एंबुलेंस की व्यवस्था

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस कारण 10वीं, 12वीं बोर्ड और RGPV के स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Updated: Feb 22, 2025, 04:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस कारण 10वीं, 12वीं बोर्ड और RGPV के स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों की समस्या को देखते हुए NSUI ने अनोखी पहल की है। NSUI ने छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है।

परीक्षा केंद्रों के गेट पर हेल्पलाइन के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने हेल्पलाइन नंबर 9669083153 जारी करते हुए कहा कि यदि किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या हो तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एनएसयूआई की टीम एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेगी।

यह भी पढे़ं: GIS के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा मुश्किल, NSUI ने बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलने की उठाई मांग

रवि परमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर परीक्षा की तारीख परिवर्तित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते फैसला लिया होता तो आज छात्रों को इस तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। 

इसके साथ ही, एनएसयूआई ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के कुलपति को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर 24 और 25 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। परमार ने तर्क दिया कि अवरुद्ध मार्गों पर पुलिस एम्बुलेंस को नहीं रोकेगी। इसीलिए NSUI ने स्टूडेंट्स के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की है ताकि हर छात्र समय पर एग्जाम सेंटर तक पहुंच सके।

परमार ने चेतावनी भी दी है कि अगर एक भी छात्र परीक्षा से वंचित रहा तो इसके जिम्मेदार स्कूल शिक्षा मंत्री रहेंगे वहीं एनएसयूआई छात्रहित में स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी।‌

उधर, CBSE ने 24 एवं 25 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए दो परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन किया है। यह बदलाव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते किया गया है। सीबीएसई द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बाल भवन स्कूल, श्यामला हिल्स में परीक्षा देने वाले छात्र अब आनंद विहार स्कूल में अपनी परीक्षा देंगे। 

वहीं, डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपर्पज स्कूल में परीक्षा देने वाले छात्र अब कमला नेहरू स्कूल (CBSE), कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद में परीक्षा देंगे। सीबीएसई के भोपाल कार्यालय ने परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परिवर्तन केवल 24 फरवरी (सोमवार) और 25 फरवरी (मंगलवार) के लिए लागू रहेगा।