Madhya Pradesh weather 3-4 जून को अच्छी बारिश के आसार
निमाड़, मालवा इलाकों में दिखेगा का असर, भोपाल में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश

कोरोना के संक्रमण काल के बीच हिका चक्रवात कहर बरपाने को तैयार है। इस चक्रवात का असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि मध्यप्रदेश से पूर्वी हिस्से में इस चक्रवात के कारण अच्छी बारिश होने के आसार हैं। यहां 3-4 जून को बारिश होगी। मध्यप्रदेश निमाड़, मालवा इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। यहां इंदौर, धार, झाबुआ,बड़वानी, खंडवा,ग्वालियर इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं जबलपुर,नरसिंहपुर में भी 3-4 जून को अच्छी बारिश की संभावना है। तेज हवा के साथ भोपाल में आज शाम हल्की बारिश हो सकती है। वहीं रीवा, सीधी, सतना इलाकों में बारिश से फिलहाल राहत रहेगी।
आपको बता दें कि अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनता जा रहै है। जो चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है। उम्मीद है आनेवाले दो दिनों में यह तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से टकरा सकता है। इस चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के साथ मौसम विभाग ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात की सरकारों को अलर्ट किया है।