मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 10 IPS अफसरों के तबादले
आईपीएस अंशुमन सिंह की जगह आर के हिंगणकर को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। अंशुमन सिंह को आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। सोमवार देर रात भी प्रदेश के 5 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग ने इसकी सूची जारी की है। पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में SP का तबादला किया गया है। वहीं श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है।
2011 बैच के अधिकारी और श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं श्योपुर कलेक्टर का चार्ज फिलहाल ADM डॉ. एके रोहतगी को सौंपा गया है। आईएएस संजय कुमार के अलावा आईएएस लोकेश कुमार जाटव, स्वतंत्र कुमार सिंह, अनुराग चौधरी और राजीव रंजन मीना का भी ट्रांसफर किया गया है।
सोमवार देर रात 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें सबसे प्रमुख पूर्व सीएम कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा है। कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में एसपी का तबादला किया गया है, आईपीएस मनीष खत्री को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है।
आईपीएस अंशुमन सिंह की जगह आर के हिंगणकर को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। अंशुमन सिंह को आईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। वहीं, एम एस सिकरवार रीवा जोन के आईजी बनाए गए हैं। झाबुआ एसपी अगम जैन का भी ट्रांसफर किया गया है, उनकी जगह पर पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ एसपी बनाया गया है। निश्चल झारिया को बैतूल का एसपी बनाया गया है। 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल को नीमच का एसपी बनाया गया है।