मध्य प्रदेश में 10 जून के बाद होगी मानसून की एंट्री, अगले चार दिन आंधी-बारिश और लू का दौर जारी

मध्य प्रदेश में मानसून 10 जून के बाद पहुंचेगा। इससे पहले कई जिलों में आंधी-बारिश और कुछ जगहों पर लू चलेगी। मौसम विभाग ने दक्षिण एमपी के 8 जिलों में बारिश, जबकि ग्वालियर-चंबल अंचल में 9-10 जून को लू का अलर्ट जारी किया है।

Updated: Jun 08, 2025, 01:29 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक अब 10 जून के बाद ही संभावित है। इससे पहले प्रदेश में मौसम लगातार बदलता रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार दिनों तक कहीं आंधी और बारिश तो कहीं लू का असर देखने को मिलेगा। रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के आठ जिले बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में आंधी, गरज-चमक और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार और मंगलवार को ग्वालियर-चंबल अंचल के जिले ग्वालियर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना में लू का खतरा रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून पिछले 10 दिनों से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अटका हुआ है, जिससे एमपी में इसकी एंट्री में देरी हो रही है। अगले तीन से चार दिनों तक इसके आगे बढ़ने की संभावना भी कम ही है। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना रहेगा। रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और बड़वानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि ग्वालियर सहित 13 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। खजुराहो और गुना में पारा 42.2 डिग्री तक चढ़ा, वहीं ग्वालियर, नौगांव, शाजापुर, सतना, टीकमगढ़ और शिवपुरी में तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। उज्जैन, सीधी, रीवा, सागर और रतलाम में पारा 40.2 से 40.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

यह भी पढ़ें: एकमुश्त राशन वितरण में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

9 और 10 जून को जहां एक ओर ग्वालियर-चंबल अंचल में लू का असर बना रहेगा, वहीं दूसरी ओर सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 10 जून को अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भी हल्की बारिश के आसार हैं। 11 जून को जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, धार, अलीराजपुर और आसपास के इलाकों में मौसम सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो अभी चार दिन तक प्रदेश में मौसम के ये दो चेहरे दिखाई देते रहेंगे।