GIS के कारण भोपाल में डायवर्ट हैं कई रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और VVIP मूवमेंट के कारण आज यातायात मार्गों में बदलाव किए गए हैं। जानें कौन-कौन से रूट डायवर्ट किए गए हैं और वैकल्पिक मार्ग कौन से हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का महाआगाज हो चुका है। सोमवार सुबह इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान अदाणी ग्रुप ने MP में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया है। इस समारोह और VVIP मूवमेंट के कारण आज यातायात मार्गों में बदलाव किए गए हैं। जानें कौन-कौन से रूट डायवर्ट किए गए हैं और वैकल्पिक मार्ग कौन से हैं।
* राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय आवागमन के दौरान सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन- : रोशनपुरा चौराहे से पोलीटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क से मछली घर, रेतघाट से कमलापार्क, स्काउट गाइड तिराहा से पोलीटेक्निक चौराहा, आकाशवाणी से भारत भवन तक आवागमन पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
यह भी पढ़ें: GIS 2025: भोपाल में आज से दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट, अदाणी-बिड़ला पहुंचे, एंट्री पॉइंट्स पर दो KM लंबा जाम
* सामान्य दो-पहिया, चार पहिया वाहन-: रोशनपुरा से रेतघाट कन्ट्रोल रूम तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन कृपया लिंक रोड नम्बर- एक से 1250 -सतपुड़ा जिला कोर्ट चौराहा, पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम होकर तलैया- मोती मस्जिद होकर आ-जा सकेंगे।
* इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय से पुराना विमानतल प्रस्थान के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था- : इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश ब्रिज के ऊपर से रहेगा। उनकी यात्रा हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस ने कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं, जिनका उपयोग करके आप ट्रैफिक जाम से बच सकते हैं:
* राजाभोज एयरपोर्ट जाने वाले वाहन – भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा होकर जा सकते हैं।
* सीहोर-इंदौर की ओर जाने वाले वाहन – रातीबढ़, झागरिया और अन्य बाहरी मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।
* नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें – मुबारकपुर बायपास तिराहा, करोंद और गांधीनगर तिराहे से गुजरेंगी।
इसके अलावा जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके स्कूल जाने वाले वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के निकलने दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने भोपालवासियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने रूट की जांच करें – ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें – निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना लाभकारी रहेगा।