माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज पहुंचे दिग्विजय सिंह, विशेष मुहूर्त में त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार दोपहर त्रिवेणी संगम पहुंचे और स्नान व गंगा पूजन कर देश में शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।

Updated: Feb 13, 2025, 11:14 AM IST

प्रयागराज। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है। संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। अनुमान के मुताबिक बुधवार को शाम 4 बजे तक 1.94 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी माघ पूर्णिमा के सुअवसर पर प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष मुहूर्त में आस्था की डुबकी लगाई।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार दोपहर त्रिवेणी संगम पहुंचे और स्नान व गंगा पूजन कर देश में शांति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: जी भाईसाहब जी: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के दरबार में असामाजिक तत्‍व कौन था

संगम स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए पूर्व सीएम के बेटे जयवर्धन सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आज प्रयागराज में मेरे पिता दिग्विजय सिंह जी के साथ महाकुंभ माघ पूर्णिमा के पावन दिन पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ गंगा यमुना सरस्वती, सूर्यदेव भगवान, हमारे पितरों व देवी देवताओं का आशीर्वाद और असीम कृपा सदैव बनी रहे।' 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इससे पहले 9 फरवरी को रीवा प्रवास के दौरान वहीं से प्रयागराज जा रहे थे। हालांकि, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस ने अत्याधिक जाम का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज नहीं जाने का आग्रह किया था। ऐसे में वे रीवा से मानिकपुर पहुंचे और रेल मार्ग द्वारा दिल्ली प्रस्थान कर गए थे। पूर्व सीएम ने रीवा में पत्रकारों से कहा था कि प्रशासन के मना करने पर मैंने प्रयागराज का दौरा निरस्त कर दिया है। आने वाले दिनों में वे प्रयागराज पहुंचने का प्रयास करेंगे।

सनातन धर्म में अपनी अगाध श्रद्धा के चलते उन्होंने दो दिन बाद यानी माघ पूर्णिमा पर कुम्भ स्नान करने का निर्णय लिया और वे बुधवार को आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुँच रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रयागराज से पहले हरिद्वार और उज्जैन कुम्भ में स्नान का पुण्य लाभ ले चुके हैं। आस्थावान हिन्दू होने के नाते वे धर्म कर्म के किसी आयोजन में पीछे नहीं रहते। गोवर्धन परिक्रमा, हर आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर यात्रा और पैदल नर्मदा परिक्रमा की जब भी बात आती है तो राजनेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम सबसे अग्रणी आता है।