छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की रेड, बेटे चैतन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी

ईडी की टीम कांग्रेस नेता के भिलाई स्थित निवास पर सुबह 7 बजे पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम भूपेश बघेल से भी पूछताछ की है।

Updated: Mar 10, 2025, 05:06 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार सुबह राज्यभर में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम कांग्रेस नेता के भिलाई स्थित निवास पर सुबह 7 बजे पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम भूपेश बघेल से अभी पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह छापा शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पड़ा है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की फिजूलखर्ची, 14 महीने में विज्ञापन पर खर्च डाले 332 करोड़ रुपए

छापेमारी के बीच भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है। भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। 

उधर, इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ़ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, भूपेश बघेल जी के घर पर ED द्वारा रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को। ना डरे हैं, ना डरेंगे।