मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज
मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्यपाल लालजी टंडन से की मुलाकात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो हई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय समिधा भी गए थे।
Click बीजेपी में महाराज हुए गरीब?
जानकारी के मुताबिक उन्होंने संघ कार्यालय में संघ पदाधिकारियों से कोरोना से निपटने में एमपी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की है।
राज्यपाल को भेंट किया मास्क
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री उन्हें मास्क भेंट किया, जिन्हे जीवन शक्ति योजना के तहत महिलाओं द्वारा बनाया गया है। मध्यप्रदेश में जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं ने 6 लाख से अधिक मास्क तैयार किए हैं। इसके बाद 66 लाख रुपए की राशि महिलाओं के खाते में जमा की जा चुकी है।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के संघ कार्यालय जाने पर आपत्ति जताई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है कि संघ कार्यालय में निर्देश लेने जाने से पहले, प्रदेश की सीमाओं प्रमुख मार्गों पर जाना आपका कर्तव्य है, जहां हजारों बेबस, लाचार मजदूर सुविधाओं के अभाव में नंगे पैर, भूखे-प्यासे अपने घर की ओर जा रहे हैं, रास्ते में दम तोड़ रहे हैं, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
शिवराज जी , संघ कार्यालय निर्देश लेने जाने से पहले , प्रदेश की सीमाओं , प्रमुख मार्गों पर जाना आपका कर्तव्य है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 13, 2020
जहाँ पर हज़ारों बेबस , लाचार मज़दूर भाई साधन के अभाव में नंगे पैर , पैदल , भूखे-प्यासे अपने घर की और जा रहे है।रास्ते में दम तोड़ रहे है,उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
गौरतलब है कि चौहान के मंत्रिमंडल में फिलहाल 5 मंत्री हैं। खबर है कि चौथे लॉकडाउन की शुरुआत में शिवराज सिंह चौहान दोबारा मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं। इस विस्तार में 22 से 24 मंत्रियों को जगह मिल सकती है।