MP Election 2023: गृह जिले में पदस्थापना, सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश, पुलिसकर्मियों से कांग्रेस के 10 वादे
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम पुलिसकर्मियों की गृह जिले में पदस्थापना का प्रावधान करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विस्तृत वचनपत्र जारी की है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं बनाने का उल्लेख है। कांग्रेस के इस वचनपत्र में पुलिसकर्मियों के लिए भी कई वादे शामिल किए गए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य है कि पुलिस कल्याण से मध्य प्रदेश सुरक्षित बने।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्य प्रदेश के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हॅू । पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करते हुये कांग्रेस सरकार -
1.पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी ।
2.विभिन्न पुलिस भत्तों की राशि बढ़ायेंगे ।
3.आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक के रूके प्रमोशन तत्काल प्रारंभ करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवा काल में सभी को 3 प्रमोशन मिले ।
4. पुलिसकर्मियों की गृह जिले में पदस्थापना का प्रावधान करेंगे।
5.निवास कार्यालय एवं कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग के अवसर देंगे।
6.आरक्षकों की ग्रेड पे में सुधार करेंगे ।
7.विशेष पुलिस बल व विशेष शाखा के कर्मियों के जिला पुलिस बल में संविलियन का भर्ती नियमों में प्रावधान करेंगे ।
8.होमगार्ड सैनिकों को राज्य पुलिस कर्मियों के समान दर्जा देकर वेतनमान में सुधार करेंगे और पुलिस बल में सेवा का प्रावधान करेंगे । ट्रांसफर नीति 2016 पुन: प्रारंभ करेंगे ।
9. उपनिरीक्षकों की 2017 से बंद पड़ी भर्ती को तत्काल प्रारंभ करेंगे।
10. पुरानी पेंशन OPS लागू करेंगे।'