मध्य प्रदेश में 26 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर, भोपाल में भदभदा-कलियासोत डैम के गेट खुले
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने लगातार बारिश के कारण आज शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। राज्यभर में गुरुवार रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने लगातार बारिश के कारण आज शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया है। 25 अगस्त को रविवार है और सोमवार को भी जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।
इधर भोपाल में गुरुवार को शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी रातभर जारी रही। रात करीब 8.15 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोला गया। देर रात एक और गेट खोल दिया गया। अब दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, कलियासोत डैम का भी एक गेट खोला है। बड़ा तालाब में लेवल 1666.80 फीट होने पर दोनों डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।
उज्जैन में तेज बारिश से शिप्रा नदी उफान पर है। शिप्रा के घाट पर मंदिर डूब गए हैं। नर्मदापुरम में शनिवार को तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं। उधर, उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो और गेट खोल दिए गए हैं। इससे पहले शनिवार सुबह 4 गेट खोले गए थे। अब 6 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रदेश में अब तक करीब 81% यानी, 30.3 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 44 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 150% बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, श्योपुर, डिंडौरी, रायसेन, सागर, भोपाल और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल में 36 इंच बारिश हो चुकी है। कोटा पूरा होने में अब डेढ़ इंच पानी की और जरूरत है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने का अनुमान है। यहां 24 घंटे में 4 इंच या इससे अधिक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।