मध्य प्रदेश में देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखे बेचने पर रोक

शिवराज सरकार ने चीन से लाए गए पटाखे बेचने पर भी रोक लगाई, कथित लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनाने का भी एलान

Updated: Nov 05, 2020, 09:50 PM IST

Photo Courtesy: Newsroom Post
Photo Courtesy: Newsroom Post

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखे बेचने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रदेश में चीन से इंपोर्ट किए गए पटाखों की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है। राज्य सरकार ने कथित लव जिहाद रोकने के लिए कानून बनाने का एलान भी किया है।

शिवराज सरकार ने ये सभी फैसले बुधवार को हुई एक बैठक में लिए। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी शामिल हुए। बैठक में फैसला किया गया कि प्रदेश में देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखे बेचने पर पूरी तरह पाबंदी होगी, जबकि चाइनीज़ पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लागू होगी। रोक के बावजूद चाइनीज पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। चाइनीज़ पटाखे बेचने वाले को दो साल तक की सज़ा होगी। सरकार ने दिवाली पर लोगों से अपील की है कि वे मिट्टी के दिए ही खरीदें ताकि स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिले।

इसके अलावा शिवराज सरकार ने कथित लव जिहाद को रोकने के लिए जल्द ही कानून बनाने का एलान भी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लव जिहाद और शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में मान्य नहीं होगा। यह पूर्ण रूप से अवैध और गैर-कानूनी है। इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा।इसके अलावा बेटियों से अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान जिस कथित लव जिहाद को गैरकानूनी बता रहे हैं, उसकी कोई कानूनी परिभाषा है ही नहीं और न ही ऐसा कौई मामला कभी सामने आया है, ये बात खुद मोदी सरकार देश की संसद को लिखकर दे चुकी है। फिर भी कुछ लोग धार्मिक भावनाएं भड़काकर उसका राजनीति लाभ लेने के लिए बार-बार अपराध की घटनाओं को लव जिहाद बनाकर पेश करते रहते हैं।