जबलपुर बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार, चौकीदार पर हमला कर छत से कूदे
जबलपुर के गोकलपूरा बाल संप्रेषण गृह से आठ नाबालिक चौकीदार पर हमला करके फरार हो गए। इन सभी फरार नाबालिकों को पुलिस ढूंढ रही है और जल्द ही गिरफ्तार करेगी।

जबलपुर| जबलपुर के गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार रात आठ नाबालिग फरार हो गए। इन सभी ने भागने की साजिश पहले से रची थी और घटना को अंजाम देने के लिए चौकीदार पर हमला किया। उन्होंने पहले चौकीदार से गेट की चाबी छीनने की कोशिश की, लेकिन जब उसने मना किया तो सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया। इसके बाद चौकीदार का मोबाइल छीनकर सभी नाबालिग छत पर पहुंचे और वहां से कूदकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस और बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल खोजबीन शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार, फरार होने से पहले एक नाबालिग ने चौकीदार के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया था। उसने अपने पिता को बताया कि वे सभी बाल संप्रेषण गृह से भागने वाले हैं, जिसके बाद पिता ने मेन रोड पर कार खड़ी कर दी। आशंका जताई जा रही है कि फरार नाबालिग इसी कार में बैठकर निकल गए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि नाबालिगों का सुराग मिल सके।
यह भी पढ़ें: इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 17 से साढ़े 17 साल के बीच है। करीब 15 दिन पहले जबलपुर पुलिस ने इनमें से तीन से चार लड़कों को अवैध पिस्तौल लेकर घूमते हुए और मारपीट करने के आरोप में पकड़ा था। उन्हें बाल न्यायालय में पेश करने के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था। बताया जा रहा है कि ये नाबालिग पहले भी कई बार इस सुधार गृह में आ चुके हैं और अपराध की प्रवृत्ति के कारण फिर से यहां लाए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने उनकी तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।