MP: कटनी-बीना रेल लाइन पर दो हिस्सों में बंटी चलती हुई मालगाड़ी, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का एक हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया। मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल ट्रेन को रोक दिया।

कटनी। देशभर में रेल हादसे में कमी नहीं आ रही है। मध्य प्रदेश के कटनी-बीना रेल लाइन पर शनिवार को एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। 40 वैगन की मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला लोड कर झांसी जा रही थी। कपलिंग टूटने के कारण मालगाड़ी का एक हिस्सा आगे निकल गया।
घटना ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का एक हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया। मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल ट्रेन को रोक दिया।
कपलिंग इस तरह टूटी कि वैगन की लोहे की चादर तक उखड़ गई। माना जा रहा है कि मालगाड़ी में लोड ज्यादा होने और स्पीड कम ज्यादा होने पर झटके लगने की वजह से कपलिंग टूटी, जिससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी।
कोयले से भरी मालगाड़ी सिंगरौली से मालखेड़ी स्टेशन से होते हुए झांसी की ओर जा रही थी। कपलिंग टूटने से कुछ डिब्बे अलग हो गए। इसकी जानकारी लगते ही सीएंडडब्ल्यू स्टाफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आगे के हिस्से को इंजन के साथ खुरई स्टेशन पर खड़ा किया गया।