पीपीई किट में साथी टीआई को अंतिम विदाई

कोरोना संक्रमण निधन के बाद इंदौर के थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी को साथियों ने पीपीई किट पहन कर अंतिम विदाई दी। सरकार ने परिवार को 50 लाख की सहायता तथा पत्‍नी को नौकरी प्रदान करने की घोषणा की है।

Publish: Apr 20, 2020, 03:01 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण के बाद इंदौर में जूनी इंदौर के थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की बीती रात मौत होई गई। इंदौर के आईजी वीके शर्मा सहित अन्‍य पुलिस अधिकारियों और साथियों ने चंद्रवंशी केा पीपीई किट पहन कर भावभीनी विदाई दी।  मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख राशि व उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा जी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।

गौरतलब है कि टीआई चंद्रवंशी को संक्रमण के बाद अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात चंद्रवंशी ने दम तोड़ दिया। उनके साथ तैनात रहा एएसआई भी संक्रमित है। बताया जाता है कि चंद्रवंशी की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कोरोना के साथ ही उन्हें निमोनिया का संक्रमण बहुत ज्यादा हो गया था। हालत गंभीर होने पर वे 15 दिन से वेंटिलेटर पर थे। 2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे।