MP: भांडेर में रात के समय आसमान में दिखे संदिग्ध ड्रोन, दहशत में आए रहवासियों ने मारे पत्थर
बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में रात के समय संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियां देखी जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 को घटनास्थल पर ड्रोन की कोई भी गतिविधि नहीं दिखी।

भांडेर। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित भांडेर में स्थानीय रहवासियों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्होंने अपनी घरों के ऊपर संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे। स्थानीय लोगों को आशंका है उनके बस्ती के घरों में ड्रोन से रैकी की जा रही है। हालांकि, अब तक न तो कोई चोरी की वारदात सामने आई है और न ही कोई ड्रोन पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में रात के समय संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियां देखी जा रही है। हालांकि कुछ लोग ड्रोन द्वारा क्षेत्र में सर्वे कार्य किए जाने की संभावना जता रहे हैं। इस सिलसिले में जब भांडेर के तहसीलदार सुनील भदौरिया से पूछा गया तो उन्होंने सर्वे कार्य जैसी बात से साफ इनकार कर दिया है। तहसीलदार सुनील ने कहा कि दिन अथवा रात के समय इलाके में ड्रोन द्वारा कोई सर्वे भांडेर क्षेत्र में नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें; छिंदवाड़ा में सड़क पार कर रहे ASI को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात वार्ड 11 और 12 में तीन-चार ड्रोन उड़ते देखे गए थे। जिससे लोगों में चिंताएं बढ़ने लगी। इसके बाद बस्ती के लोग डंडे और पत्थर लेकर दौड़े। भीड़ ने ड्रोन पर पत्थर भी बरसाए। लेकिन ड्रोन को इससे कुछ नहीं हुआ। अंत में लोगों ने डायल-112 को सूचना दी।
हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल-112 को घटनास्थल पर ड्रोन की कोई भी गतिविधि नहीं दिखी। भांडेर एसडीओपी पूनमचंद यादव को भी इस घटना से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अज्ञात ड्रोन के खिलाफ जानकारी इकट्ठा करने में लगी है। साथ ही प्रशासन ने आम लोगों से निवेदन किया कि इस तरह की गतिविधि दोबारा दिखने पर सूचना दें।