एमपी में खुलेंगे फीवर क्लिनिक

प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी टेस्ट होगा

Publish: May 14, 2020, 09:51 PM IST

विश्‍व में हुए तमाम अध्‍ययन बता रहे है कोरोना कोई तात्‍कालिक महामारी नहीं है बल्कि यह वायरस हर साल असर दिखाता रहेगा। ऐसे में मध्‍य प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए फीवर क्लिनिक खोले जाएंगे। कोई भी व्यक्ति फीवर क्लीनिक पर जाकर अपना कोरोना संबंधी टैस्ट करा सकेगा और पॉजिटिव होने पर वहां भर्ती होकर अपना इलाज करा सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमें कोरोना के भय को मन से निकालना होगा। कोरोना सामान्य सर्दी जुकाम की तरह ही है, यदि समय से इसका इलाज ले लिया जाए तो यह ठीक हो जाता है। हम डरे नहीं, आत्मविश्वास रखें तथा इसे पराजित करें। हम निरंतर प्रयासों से शीघ्र ही इस पर पूर्ण नियंत्रण पा लेंगे। कोरोना के टैस्ट एवं उपचार के संबंध में 'फीवर क्लीनिक' की अवधारणा पर भी विचार किया जाए कि यह कितनी कारगर सिद्ध हो सकती है।

प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में बाहर से आने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। एसीएस हेल्थ मोहम्‍मद सुलेमान ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन का लेवल भी टेस्ट किया जाए। यह टेस्ट उंगली पर लगाने वाले छोटे उपकरण से आसानी से किया जा सकता है।

उज्जैन की स्थिति में तेजी से सुधार : मिश्रा

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उज्जैन की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। नए प्रकरण कम आ रहे हैं और मरीज भी शीघ्र ठीक होकर घर जा रहे हैं। अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीज तेज गति से स्वस्थ हो रहे हैं।