घर लौट रहे श्रमिकों को रोजगार देगा एमपी

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ब्‍लॉग में बताई भविष्‍य की योजना

Publish: May 13, 2020, 09:45 AM IST

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ब्‍लॉग में श्रमिकों के लिए भविष्‍य की योजना कर जिक्र किया है। चौहान ने लिखा है कि अन्य देशों की तुलना में बड़ी जनसंख्‍या व घनी आबादी होते हुए भी भारत में कोरोना के कम फैलाव से सारा संसार चकित है। इसके पीछे कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकट को सही समय पर पहचान लेना और उनके आह्वान पर सारे देश द्वारा दिखाई गई अभूतपूर्व एकता। संसार में जीने के लिए रोटी कपड़ा और मकान भी चाहिए। इसके लिए आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जाना आवश्‍यक हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने अगले चरण में नारा दिया कि "जान है और जहान भी है'' और लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट देकर कुछ क्षेत्रों में उद्योग, दुकानें आदि प्रारंभ कर दिये गये। वहीं अन्‍य क्षेत्रों में कुछ प्रतिबंध जारी हैं। अब लॉकडाउन के चौथे चरण में और भी छूट देने पर विचार चल रहा है। आर्थिक गतिविधियां बंद होने और कोरोना से भय का वातावरण बन जाने से बड़ी संख्‍या में श्रमिक अपने गृह राज्‍यों में वापस जा रहे हैं। लॉकडाउन में चरणबद्ध छूट के साथ ही उद्योग धंधे प्रारंभ होंगे और पुन: रोजगार मिलना प्रारंभ हो जाएगा। परंतु यह मानवीय स्‍वभाव है कि वह संकट में अपनों के बीच रहना चाहता है। हमारी चुनौती है कि हम कैसे उन्‍हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुँचाएं और वहां उनके हुनर का उपयोग करें, उन्‍हें रोजगार प्रदान करें।

चौहान ने लिखा है कि मध्‍यप्रदेश इसके लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में मनरेगा कार्यक्रम के तहत हर गाँव में कार्य प्रारंभ किये जा रहे हैं। अभी तक 14 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया जा चुका है। यह प्रक्रिया जारी है। जितने भी लोग आऍंगे हम उन्‍हें काम देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चुनौती को अवसर में बदलेंगे। हमारे इन प्रयासों से प्रदेश का विकास होगा। युवाओं को घर पर ही रोजगार मिलने की संभावनां बढ़ेंगी।