इंदौर-मुंबई के बीच चलेगी MP की पहली सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस, 21 जुलाई से बुकिंग शुरू
पश्चिम रेलवे इन्दौर से मुंबई के बीच 23 जुलाई से तेजस एक्सप्रेस का संचालन करेगा। रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इन्दौर स्टेशन के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की मांग और खास सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालन का फैसला लिया है। इसकी बुकिंग 21 जुलाई से प्रारंभ होगी। यह मुंबई और इन्दौर के मार्ग पर विशेष किराए पर चलाई जाएगी।

इन्दौर। भारतीय रेलवे पैसेंजर्स की लंबी दूरी यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार कई सुपरफास्ट ट्रेनें चलाता है। ये ट्रेनें कम समय में बेहतर सुविधा प्रदान करती है। जिनमें बेहतर स्लीपर कोच, एसी कोच और गंतव्य स्टेशन तक जल्दी दूरी तय करना। जिससे यात्रियों का बेहतर अनुभव मिल सकें। पश्चिम रेलवे इन्दौर से मुंबई के बीच 23 जुलाई से तेजस एक्सप्रेस का संचालन करेगा।
पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इन्दौर स्टेशन के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की मांग और खास सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालन का फैसला लिया है। इसकी बुकिंग 21 जुलाई से प्रारंभ होगी। यह मुंबई और इन्दौर के मार्ग पर विशेष किराए पर चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे की जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन संख्या (09085) हर सोमवार बुधवार, और शुक्रवार को मंबई सेंट्रल से रात 11 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 1 बजे इन्दौर पहुंचेगी। वहीं इन्दौर जंक्शन से स्पेशल ट्रेन संख्या (09086) हर मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: इंदौर में कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, भारी ब्याज और धमकियों से था परेशान
फिलहाल रेलवे ने मंबई-तेजस स्पेशल एक्सप्रेस का किराया जारी नहीं किया है। लेकिन, यह 1100 से 3300 तक हो सकता है। इसमें बेस फेयर, डायनेमिक फेयर, आरक्षण शुल्क और चालू रियायतें लागू होंगी। स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से 30 अगस्त तक किया जाएगा। मीडिया खबरों के अनुसार, इन्दौर से एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया लगभग 2484 और एसी चेयरकार का टिकट 1390 रूपए तक हो सकता है।