नवोदय और सैनिक स्कूल संचालित करेंगे, गुणवत्तापूर्ण स्कूल शिक्षा के लिए कमलनाथ के 11 वचन

पढ़ो और पढ़ाओ योजना प्रारंभ करेंगे जिसमे बच्चों को 500 रुपए से 1500 प्रतिमाह की सहायता देंगे।बच्चों को छात्रवृति के भुगतान के लिए "छात्रवृति के भुगतान का अधिकार" कानून लागू करेंगे: कमलनाथ

Updated: Nov 06, 2023, 06:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विस्तृत वचनपत्र जारी की है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं बनाने का उल्लेख है। कांग्रेस के इस वचनपत्र में स्कूली शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में भी कई अहम वादे किए गए हैं।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने स्कूली शिक्षा संवारने हेतु 11 वचन का उल्लेख किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश का भविष्य गढ़ने वाले बच्चों की बुनियाद मजबूत करने हेतु गुणवत्तापूर्ण स्कूल शिक्षा के लिए मैं वचनबद्ध हूं।

कांग्रेस सरकार

1. केजी से 12 वीं तक "निःशुल्क शिक्षा" प्रदान करेगी।
2. नई शिक्षा नीति बनाने के लिए "शिक्षा आयोग" गठित करेंगे।
3. विधानसभा क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के "राज्य नवोदय विद्यालय" प्रारंभ करेंगे।
4. संभागीय मुख्यालयों पर "राज्य सैनिक स्कूल" संचालित करेंगे।
5. "व्यावसायिक और रोजगारपरक शिक्षा" को बढ़ावा देंगे।
6. "डिमॉन्सट्रेशन बेस्ड लर्निंग और डिजिटल क्रांति" से शिक्षा को जोड़ेंगे, बढ़ाएंगे।
7. "पढ़ो और पढ़ाओ योजना" प्रारंभ करेंगे जिसमे बच्चों को 500 रुपए से 1500 प्रतिमाह की सहायता देंगे।
8.  बच्चों को छात्रवृति के भुगतान के लिए "छात्रवृति के भुगतान का अधिकार" कानून लागू करेंगे।
9. "शिक्षा का व्यवसायीकरण" रोकने के दिशा में ठोस उपाय करेंगे।
10. "आईसीटी आधारित शिक्षा प्रणाली और स्मार्ट क्लास" रूम विकसित करेंगे।
11. शिक्षकों के परिणाम मूलक प्रशिक्षण और स्कूलों की अधोसंरचना का उन्नयन  कर "गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा" सुनिश्चित करेंगे।