MP News: भोपाल में चलती वैन में पेट्रोल पंप के पास लगी आग, टला बड़ा हादसा
भोपाल में आज यानि गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया। एमपी नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही वैन में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरा मच गई।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/04/image_600x460_66212491d9b32.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानि गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया। एमपी नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही वैन में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरा मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। यह हादसा एमपी नगर जोन-2 स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के पास हुआ।
वैन में जैसे ही आग लगी, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अग्निरोधक यंत्र से आग पर काबू पा लिया। तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार आग वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से लगी। इससे वैन के अंदर की सीटें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं।