भोपाल: ससुराल में बंधक बनाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
भोपाल के बरखेड़ी इलाके से 9 दिन पहले रेस्क्यू की गई महिला रानू साहू का सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इलाज के दौरान निधन हो गया। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भोपाल के बरखेड़ी इलाके से 9 दिन पहले रेस्क्यू की गई महिला रानू साहू का सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इलाज के दौरान निधन हो गया। 40 वर्षीय रानू साहू, जिसका वजन मात्र 25 किलो रह गया था। रानू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला के पिता, नरसिंहपुर निवासी किशन लाल साहू ने भोपाल के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने रानू को उसके ससुराल से रेस्क्यू किया। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।
रानू के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे बंधक बनाकर रखा और भोजन-पानी भी नहीं दिया। महिला को कमरे में रस्सी से बंधा पाया था और उसे गोद में उठाकर बाहर लाया गया था। रेस्क्यू के समय उसकी स्थिति बेहद खराब थी और वह चलने में असमर्थ थी। परिजनों ने बताया कि रानू की शादी 2006 में भोपाल निवासी योगेंद्र साहू से हुई थी, लेकिन 2008 के बाद से ससुराल वालों ने उसे परिवार से मिलने नहीं दिया। रानू के बच्चों को भी उससे दूर रखा गया।
रानू के पति और ससुर का दावा है कि वह मानसिक रोगी थी और उसका इलाज चल रहा था, लेकिन वे पुलिस के सामने इसके प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। पति ने बंधक बनाने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि चार दिन पहले रानू की मुलाकात उसके भाई और एक रिश्तेदार से हुई थी।
रानू के छोटे भाई शिव कुमार साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहन को ससुराल में बंधक बनाकर रखा गया था। उन्होंने दो दिन पहले रानू से मुलाकात की और उसकी हालत का वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे रेस्क्यू किया गया। शिव कुमार का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के कारण ही उसकी बहन की यह स्थिति हुई।
महिला का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रानू के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहें है।