Bhopal में कल से नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल

सभी धर्मों के धर्मगुरूओं के साथ बैठक में फैसला अब 15 जून के पहले तय होगी अगली तारीख

Publish: Jun 08, 2020, 03:41 AM IST

Courtesy : patrika
Courtesy : patrika

भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर  सोमवार से कोई धार्मिक स्थल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। धर्मस्थल खोलने की अगली तारीख का फैसला 15 जून के पहले ले लिया जाएगा। आज पुलिस कंट्रोल रूम में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें धर्मस्थल खोलने की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में भोपाल  कलेक्टर तरुण पिथौड़े समेत सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद थे।

कलेक्टर तरुण पिथौड़े का कहना है कि भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अभी धार्मिक स्थान खोलने पर रोक जारी रहेगी। फिलहाल धार्मिक स्थल खुलने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है। धार्मिक स्थलों को तैयारी के लिए थोड़ा और वक्त दिया जा रहा है। आपको बता दें कि देशभर में 8 जून से मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे खुलने जा रहे हैं, लेकिन भोपाल में धार्मिक स्थल खुलने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।