स्मृति के शतक के बावजूद भारत को तीसरे वनडे में 43 रनों से मिली हार, 2-1 से गंवाया सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से वनडे सीरीज हार झेलनी पड़ी। दिल्ली में खेले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 413 रन बनाए, जवाब में भारत 369 पर सिमट गया। स्मृति मंधाना ने तेज शतक जड़ा, लेकिन जीत नहीं दिला सकीं।

Updated: Sep 20, 2025, 09:47 PM IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम बीते 14 सितंबर से भारत दौरे पर है। यहां ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही थी। आज यानी शनिवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा था जिसमें भारतीय महिला टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम ने 2-1 से सीरीज गवां दी।

 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में कंगारूओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 413 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया था। टीम के लिए बेथ मुनि ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। जिसके बदौलत विमेंस वनडे में वो ऐसा सबसे तेज करने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं। वहीं, बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने 81 तो एलिस पेरी ने 68 रनों का योगदान दिया था।

 

जय भारतीय महिला टीम इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तब सलामी बल्लेबाज स्मृति मंघाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 125 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने केवल 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इस शानदार बल्लेबाजी के बदौलत वो विमेंस वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 52 रनों की कंपनी पारी खेली थी। वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी टीम के लिया 72 रनों का योगदान दिया था। इन सभी बल्लेबाजों के कमल के प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया केवल 369 रन ही जोड़ सकी।

 

सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था जिसमें भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं के सामने 282 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने महज 2 विकेटों के नुकसान पर 44.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी। वहीं, दूसरा मैच 17 सितंबर को खेला गया था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन कंगारुओं की पूरी फौज केवल 190 रन ही जोड़ सकी थी।