NRIF की ताजा रैंकिंग जारी, इंदौर के IIT और DAVV की रैंक सुधरी
नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क यानी NRIF ने आज यानी शुक्रवार को देशभर के विश्वविद्यालय और कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग में इंदौर के आईआईटी और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को फायदा हुआ है।

इंदौर। शिक्षा मंत्रालय ने आज यानी शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क यानी NRIF रैंकिंग-2025 जारी कर दी है। इस सूची के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक बार फिर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों का बोलबाला रहा। ऐसे में इंदौर स्थित आईआईटी की रैंकिंग में भी सुधार देखी गई है। हालांकि, इंदौर के ही आईआईएम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। वहीं, इंदौर के देवी अहिल्या विश्विद्यालय को स्टेट कैटेगरी में टॉप-100 यूनिवर्सिटी में इस साल 49वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इंदौर कै आईआईएम को पिछले साल की ही तरह इस साल भी NRIF की मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले दो सालों से आईआईएम इंदौर 8वें स्थान पर ही है। जबकि, साल 2022 में आईआईएम इंदौर सूची के 7वें पायदान पर हुआ करता था।
हालांकि, इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी इंदौर की हालत पिछले साल के अनुसार सुधरी हुई दिखाई दी है। पिछले साल आईआईएम इंदौर को NRIF की सूची में 16वें स्थान पर रखा गया था। लेकिन इस साल आईआईटी इंदौर 4 स्थानों की छलांग लगाते हुए लिस्ट के 12वें पायदान पर पहुंच गया है। ना केवल इंजीनियरिंग कैटेगरी में बल्कि आईआईटी इंदौर को ओवरऑल कैटेगरी में भी फायदा हुआ है। पिछले साल ये संस्थान ओवरऑल कैटेगरी में 33वें स्थान पर था लेकिन इस साल 27वें पायदान पर पहुंच गया है।
इंदौर के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को स्टेट कैटेगरी में इस साल NRIF रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। ये संस्थान पिछले साल इस सूची के 50वें स्थान पर था। लेकिन अब ये संस्थान 1 पायदान की छलांग लगाते हुए सूची के 49वें स्थान पर पहुंच गया है।