भोपाल-इंदौर में आसमान छू रहे प्याज के दाम, सरकार बेच रही 35 रु में 1 किलो प्याज
भोपाल में प्याज की कीमतों में इस बार भारी उछाल देखने को मिल रहा है, जहां अक्टूबर के महीने में इसका भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
भोपाल में प्याज की कीमतों में इस बार भारी उछाल देखने को मिल रहा है, जहां अक्टूबर के महीने में इसका भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। प्याज की बढ़ती महंगाई ने आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, और आने वाले दिनों में इसके और महंगा होने की संभावना जताई जा रही है। इस महंगाई से राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने कदम उठाया है और अब भोपाल और इंदौर में 35 रुपए प्रति किलो के रेट पर प्याज बेचना शुरू कर दिया है। हालांकि, एक ग्राहक को एक बार में सिर्फ 2 किलो प्याज ही खरीदने की अनुमति दी गई है।
मध्यप्रदेश में NCCF ने राज्य के किसानों से प्याज की बड़ी मात्रा में खरीदी की है, जिसे अब सस्ते दामों पर ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर समेत पांच प्रमुख स्थानों पर NCCF ने प्याज के स्टॉल लगाए हैं। इसके अलावा, 11 नंबर बस स्टॉप के पास अरेरा कॉलोनी स्थित ऑफिस के सामने भी एक स्टॉल लगाया गया है, जहां वैन के जरिए रोजाना सुबह से शाम तक प्याज की बिक्री की जा रही है। अब तक तीन दिनों में 200 क्विंटल से ज्यादा प्याज बेचा जा चुका है। इसी तरह, इंदौर में भी चलित स्टॉल लगाए गए हैं, जो शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। आने वाले दिनों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और प्रदेश के अन्य जिलों में भी सस्ती प्याज की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
इस बीच, भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में प्याज के थोक भाव भी तेजी से बढ़कर 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि फुटकर में इसकी कीमत 50 रुपए प्रति किलो है। अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज की कीमत और भी ज्यादा है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से प्याज की आवक में कमी आई है, जबकि कई जगहों पर भारी बारिश के कारण नई फसल को नुकसान हुआ है। इसलिए, नई फसल की अच्छी मात्रा में आवक होने तक प्याज की कीमतों में कोई बड़ी कमी आने की उम्मीद नहीं है।
NCCF के अधिकारियों के अनुसार, भोपाल और इंदौर में प्याज की कीमतों को काबू में लाने के लिए सरकार और NCCF मिलकर काम कर रहे हैं। बाजार में रेट स्थिर होने तक सस्ती प्याज की यह सुविधा जारी रहेगी। पिछले साल NCCF ने प्याज 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा था, जबकि इस बार रेट को 10 रुपए बढ़ाकर 35 रुपए कर दिया गया है। यह संगठन आटे से लेकर दाल तक सस्ती दरों पर ग्राहकों को जरूरी खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाता है, ताकि महंगाई के दौर में लोगों को कुछ राहत मिल सके।