वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को नहीं मिला खाना, हंगामे के बाद परोसा बदबूदार पोहा और उपमा

हजरत निजामुददीन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों का हंगामा, खाना खत्म होने पर भड़के यात्री, कंपनी ने दिया बदबूदार पोहा

Updated: Apr 10, 2023, 09:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में आए दिन कुछ न कुछ गड़बड़ी सामने आ रही है। रविवार को ट्रेन में खाना खत्म हो जाने और खराब खाद्य सामग्री परोसे जाने की शिकायत सामने आई है। बताया जा रहा है कि हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना कम पड़ गया। नतीजतन यात्री हंगामा करने लगे।

जानकारी के मुताबिक रविवार को हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में रात नौ बजे खाना खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि कोच सी-13 में चढ़ाया गया खाना दूसरे कोच के यात्रियों को परोस दिया गया था। नतीजतन कोच सी-13 के यात्रियों के लिए खाना नहीं बचा। जब भूखे यात्रियों ने खाना मांगा तो उन्हें बदबूदार पोहा और उपमा परोस दिया गया। 

यह भी पढ़ें: MP Election: VBP ने घोषित किए दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार, 28 प्रत्याशियों की सूची भी फाइनल

यात्रियों के मुताबिक उन्हें जो पोहा दिया गया उसमें दुर्गंध आ रही थी और उसकी बदबू पूरे कोच में ही फैल गई। इस पर यात्रियों ने चलती ट्रेन में हंगामा शुरू कर दिया। रात करीब नौ बजे शुरू हुआ हंगामा आधा घंटे तक चलता रहा। यात्रियों के मुताबिक कंपनी के एक कर्मचारी ने कहा कि रेलवे ने ऐनवक्त पर दूसरे यात्रियों को टिकट बेच दिए, जिसके कारण उन्हें खाना परोसना पड़ा और शॉर्टेज की स्थिति उत्पन्न हुई। हालांकि, दूसरे कर्मचारी अलग तर्क दे रहे थे। बहरहाल, आखिर में यात्रियों का गुस्सा तब शांत हुआ जब उन्हें रिफंड देने का वादा किया गया।

दिल्ली की आरके एसोसिएट्स एंड होटलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को वंदे भारत एक्सप्रेस में केंटरिंग का ठेका दिया गया है। यात्रियों के मुताबिक कैटरिंग कंपनी के कर्मचारियों ने उनसे मोबाइल के क्यूआर कोड लिए हैं, जिन पर आनलाइन रिफंड कराने का भरोसा दिया गया है। ऑनलाइन रिफंड की बात पर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ और ट्रेन 10 बजकर 10 मिनट पर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची। बता दें कि इस ट्रेन के पहले सफर में भी कई यात्रियों को भूखे प्यासे रहना पड़ा था। तमाम लापरवाहियों के बावजूद भी आरके एसोसिएट्स एंड होटलर्स प्राइवेट लिमिटेड का कॉन्ट्रैक्ट रद्द नहीं किया जा रहा है।

वंदे भारत के चलते बदला सात ट्रेनों का समय

भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद से मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जा रहा है। अबतक ग्वालियर से गुजरने वाली सात ट्रेनों के ठहराव का समय बदला गया है। ट्रेन नंबर 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लश्कर एक्सप्रेस अब 14 अप्रैल से अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से ग्वालियर आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोपहर 12:45 बजे आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे आएगी। साथ ही ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन आएगी।