ग्वालियर में जानलेवा हुई सर्दी, तीन दिन में सौ लोगों को आया हार्ट अटैक

ग्वालियर में जहां इन दिनों एक ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तीन दिनों में सौ लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है।

Updated: Jan 06, 2025, 02:21 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ही ग्वालियर-चंबल अंचल में सर्दी ने सितम बहाना शुरू किया था। जनवरी के पहले हफ्ते भी इस क्षेत्र में सर्द का कहर जारी रहा। खून जमाने वाली इस सर्दी में हार्ट के मरीजों की खास मुश्किलें बढ़ा रही है। इससे हार्ट के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है।

ग्वालियर में केवल बीते तीन दिन में तेज सर्दी के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में भी हार्ट के मरीजों की संख्या सौ तक पहुंच गई। हार्ट अटैक से बचाव के लिए डॉक्टर्स ने ठंड से बचने की सलाह दी है।

अस्पतालों में ओपीडी के साथ भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है। इसमें सबसे ज्यादा जेएएच के कार्डियोलॉजी में मरीज बढ़े हैं। यहां हालात यह है कि पलंग फुल होने से मरीजों को इलाज के लिए जमीन में इलाज कराना पड़ रहा है। तीन दिन में ही कार्डियोलॉजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या सौ के पार हो गई। यहां तीन दिन में पचास मरीज कार्डियक के पहुंचे हैं।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शर्मा का कहना है कि इन दिनों ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसमें तीन चार दिनों में सर्दी के बढ़ते ही ब्लॉकेज वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी बढ़ गई है। तीन दिन में लगभग 15 मरीज ऐसे आ चुके हैं। जेएएच के सहायक अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि ऐसे मौसम में सभी को सर्दी से बचाव करना चाहिए और अगर जरा सी भी दिक्क़त महसूस हो, तो पेशेंट को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचकर विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।