फिलीपींस में 7.6 तीव्रता के भूकंप से मचा हड़कंप, सुनामी का खतरा टला

फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कई और झटकों की चेतावनी दी। आधे घंटे तक 5.9 तीव्रता और 5.6 तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने विनाशकारी सुनामी आने की भी आशंका जताई थी।

Updated: Oct 10, 2025, 10:51 AM IST

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली और फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी (फिवोल्क्स) ने तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी। हालांकि, अब सुनामी का खतरा टल गया है।

पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने जानकारी दी कि स्थिति अब सामान्य है। फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कई और झटकों की चेतावनी दी। आधे घंटे तक 5.9 तीव्रता और 5.6 तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने विनाशकारी सुनामी आने की आशंका जताई थी।

फिलीपींस में आए भूकंप के बाद अब सुनामी का खतरा टल गया है। पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने जानकारी दी कि स्थिति अब सामान्य है और समुद्र में किसी बड़े खतरे के संकेत नहीं हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, लेकिन फिलहाल किसी और खतरे की आशंका नहीं है।

मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय शहरों में रहने वाले लोगों को तत्काल ऊंची जगहों पर जाने को कहा गया था। फिलहाल किसी तरह के बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 69 लोगों की मौत हो थी, जबकि करीब 150 घायल हुए थे।