गुना में फिर हादसा, 3 की मौत
ओवरटेक के दौरान दो ट्रकों के बीच में एक पिकअप वाहन फंसने से हुआ हादसा

गुना जिले के सकतपुर पुलिया के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई। हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में 12 लोग घायल हैं। दरअसल ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रकों के बीच में एक पिकअप वाहन फंसने से ये हादसा हो गया। ये वाहन मुंबई से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया।
Click एमपी में 8, यूपी में 6 मजदूरों को कुचला
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और 12 घायलों को अस्पताल भर्ती किया। फिलहाल मृतकों के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले महाराष्ट्र से यूपी जा रहे मजदूर गुना जिले में हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि 49 लोग घायल हो गए थे। कंटेनर में भरकर किसी तरह ये प्रवासी अपने गांव जा रहे थे।