MP विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, विपक्षी MLAs ने भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जैसे भैंस के आगे बीन बजाई जाए तो वह न तो सुनती है, न ही प्रतिक्रिया देती है, ठीक उसी तरह यह सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर और जनहित से जुड़े सवालों पर मौन है।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने नुक्कड़ नाटक भी किया।
दरअसल, विधानसभा में दो विधायक भैंस की पोशाक में पहुंचे, जिनके सामने नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के सभी विधायक बीन बजाते रहे। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने नुक्कड़ नाटक भी किया। नुक्कड़ नाटक के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने एक-एक करके कई अलग-अलग समस्याओं को लेकर सवाल पूछा, इसमें भैंस हिलाकर मना करती रही।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और जनहित के मुद्दों पर उसकी चुप्पी के खिलाफ था। सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार अब पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। जैसे भैंस के आगे बीन बजाई जाए तो वह न तो सुनती है, न ही प्रतिक्रिया देती है, ठीक उसी तरह यह भाजपा सरकार भी विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर और जनहित से जुड़े सवालों पर मौन है।
उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह निष्क्रिय हो चुकी है। इसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है न ही किसानों की फिक्र। जनता महंगाई से जूझ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं, OBC को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला, लाड़ली बहनों से 3000 रु. का वादा अधूरा है, लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है, न सुनती है, न बोलती है, न हल निकालती है।
नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि अगर सरकार जनहित से जुड़े इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहती तो वह लोकतंत्र के साथ भद्दा मज़ाक कर रही है। कांग्रेस विधायक दल भाजपा सरकार की इस चुप्पी के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगा।