18 साल की अक्षमता छुपाने के लिए अब नए-नए कार्यक्रम लॉन्च कर रही है शिवराज सरकार: कमलनाथ

CM शिवराज सिंह चौहान अब अपने जेब में नारियल लेकर घूमते हैं। जहां भी कोई सड़क देखते हैं नारियल फोड़ देते हैं, लेकिन उनका नारियल नहीं फूटता, सड़क जरूर टूट जाती है: कमलनाथ

Updated: Aug 21, 2023, 04:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब 100 दिन से भी कम समय बचे हैं। चुनाव पूर्व आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार 18 साल की अक्षमता छुपाने के लिए अब नए-नए कार्यक्रम लॉन्च कर रही है 

सोमवार को एक निजी चैनल के लॉन्चिंग इवेंट में बातचीत के दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने पूछा कि जब चुनाव में पांच महीने बाकी रह गए तब इनकी जरूरत क्या है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे खुशी होगी यदि शिवराज सिंह चौहान भी जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दें। कमलनाथ कहा कि दरअसल CM शिवराज सिंह चौहान अब अपने जेब में नारियल लेकर घूमते हैं। जहां भी कोई सड़क देखते हैं नारियल फोड़ देते हैं, लेकिन उनका नारियल नहीं फूटता, सड़क जरूर टूट जाती है।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को सागर में करेंगे जनसभा, बुंदेलखंड के 22 फीसदी SC वोटर्स को साधने की कोशिश

कमलनाथ ने सत्ताधारी दल में व्याप्त गुटबाजी का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा तीन खेमे में बंटी हुई है। एक है शिवराज भाजपा, एक है नाराज भाजपा और एक है महाराज भाजपा। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी निवेशकों को विश्वास नहीं है। माफिया औऱ भ्रष्टाचार अब प्रदेश की पहचान बन गए हैं। शिवराज सरकार ने छह बार इन्वेस्टमेंट समिट किया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ। मैंने एक बार इंदौर में समिट किया औऱ ढेरों निवेश आए।

कमलनाथ ने बताया कि ऐसा जब वे केन्द्र सरकार में कॉमर्स मिनिस्टर थे तो उन्होंने टॉयोटा जैसी विश्वप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनियों को भारत लाया था। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल प्रेस उन्हें शैतान कहती थी लेकिन उन्होंने हमेशा किसानों का साथ दया। उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि हमारे किसान अन्न तो उपजा सकते हैं लेकिन पैसे वालों का मुकाबला नहीं कर सकते। इसलिए मैं किसानों के हक की बात करता हूं।'