MP में 15 IPS अफसरों का तबादला, DGP की बेटी को डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल की जिम्मेदारी

DGP सुधीर सक्सेना की बेटी और 2020 बैच की IPS सोनाक्षी सक्सेना को डीसीपी (इंटेलिजेंस और सुरक्षा) भोपाल पदस्थ किया गया है।

Updated: Sep 24, 2024, 07:44 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में IAS-IPS अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। मंगलवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। मौजूदा DGP सुधीर सक्सेना की बेटी और 2020 बैच की IPS सोनाक्षी सक्सेना को डीसीपी (इंटेलिजेंस और सुरक्षा) भोपाल पदस्थ किया गया है। डीजीपी सक्सेना नवंबर में रिटायर हो रहे हैं, उसके पहले उनकी बेटी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त संगठन में प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद के स्थान पर किसी नए अधिकारी की पोस्टिंग नहीं की गई है। सरकार को एडीजी इंटेलिजेंस के पद के लिए नए अफसर की तलाश है।

वहीं, लोकायुक्त डीजी योगेश चौधरी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेकर उन्हें एडीजी प्रबंध पीएचक्यू पदस्थ किया है। यह पद आलोक रंजन के डीजी एनसीआरबी पद पर पदस्थ किए जाने के बाद से खाली था। रंजन स्पेशल डीजी प्रबंध थे। 

गृह विभाग से जारी तबादला आदेश में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जिलों में सेवाएं दे रहे 2022 बैच के पांच आईपीएस अफसरों की अब फील्ड में पोस्टिंग की गई है। इन्हें एसडीओपी, सीएसपी और डीएसपी स्तर के पद पर जिलों में पदस्थ किया गया है। साथ ही 2020 बैच के अधिकारियों के भी फील्ड पोस्टिंग में बदलाव किया गया है।