मध्य प्रदेश में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 शुरू, 11 जिलों में 15 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की शुरुआत हो गई है, जो 21 से 26 अक्टूबर तक चलेगी।

Updated: Oct 21, 2024, 03:08 PM IST

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की शुरुआत हो गई है, जो 21 से 26 अक्टूबर तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 11 शहरों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 5 केंद्र इंदौर में हैं। इस परीक्षा के माध्यम से एसडीएम, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक सहित 110 पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा के लिए आयोग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्मार्ट वॉच, घड़ी, चश्मा या कैप लाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, जूते पहनने की बजाय सैंडल या चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है और परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उनकी तलाशी ली जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला अधिकारी द्वारा गरिमा के साथ की जाएगी।

इस बार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा नए सिलेबस के साथ आयोजित की जा रही है, जिसमें सामान्य अध्ययन के पेपर-3 से फिजिक्स और केमिस्ट्री को हटाकर अर्थशास्त्र जोड़ा गया है, जबकि चौथे पेपर में भारतीय दर्शन के अंतर्गत देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा अब कुल 1500 अंकों की होगी, जिसमें 6 पेपर होंगे, और इंटरव्यू के अंक बढ़ाकर 185 कर दिए गए हैं।

परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से करीब 3100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों में इंदौर के पांच केंद्रों पर करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।