MP में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, चार जिलों में अति बारिश का रेड अलर्ट, छिंदवाड़ा में नदी में बही कार
छिंदवाड़ा में नागद्वारी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार कटा नदी में बह गई। कार से 4 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि एक युवक लापता है।
भोपाल। मानसून की एंट्री के बाद से ही मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में सभी नदी-नाले उफान पर हैं। कोलार-बरगी समेत प्रदेश के कई बड़े डैम खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आज 31 जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार जताए हैं, वहीं 4 जिलों में अति भारी वर्षा की रेड अलर्ट जारी की गई है।
अत्यधिक बारिश की वजह से जानमाल की भी क्षति हो रही है। छिंदवाड़ा में नागद्वारी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार कटा नदी में बह गई। कार से 4 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि एक युवक लापता है। सागर में बारिश से दीवार गिर गई, मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चे घायल हैं। इससे पहले शनिवार को रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने रविवार को रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना जिलों में अति भारी बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश के इन 4 जिलों में अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन भी इन जिलों में अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर देखा जाएगा। सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और सागर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल में शनिवार रात से हो रही बारिश सुबह भी जारी रही। कई इलाकों में एक फीट तक पानी भर गया है। रात में ही शहर में ढाई इंच पानी गिर गया। बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया है। भदभदा डैम के 2 गेट खोल दिए गए। कलियासोत डैम के 4 गेट खोले गए हैं। आज कोलार डैम के गेट भी खुल सकते हैं। भोपाल में अब तक 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 80 प्रतिशत तक है।